भाजपा के लोग तो गोमांस खाते हैं... तेजस्वी के 'साथी' विधायक ने यह क्या कह दिया
Samastipur News: अजय कुमार ने कहा कि इस देश की जो सबसे बड़ी बीफ कंपनी है, उसका नाम सुनने पर लगता है कि वह किसी मुसलमान का है. लेकिन, वह मुस्लिम का नहीं है वह हिंदू का है और वह RSS जुड़ा हुआ है. उस पर वे लोग कोई प्रतिबंध क्यों नहीं लगा रहे हैं क्योंकि वे लोग चुनाव में पैसा देते हैं.
What's Your Reaction?