भागलपुर में लंबित मामलों के तुरंत निपटारे और आमजन की परेशानी कम करने के उद्देश्य से शनिवार को जिला न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, प्रिंसिपल जज राजकुमार राजपूत और उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। राष्ट्रीय लोक अदालत में इस बार कुल 16 बेंच बनाए गए हैं। इन बेंचों पर रेलवे, बैंक, बिजली, भूमि विवाद, पारिवारिक मामले और अन्य कई तरह के मामलों का समाधान किया जाएगा। न्यायिक अधिकारियों के साथ-साथ संबंधित विभागों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे, ताकि आपसी सहमति से अधिक से अधिक मामलों का निपटारा मौके पर ही किया जा सके। लोक अदालत न्याय की सुलभ व्यवस्था उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि लोक अदालत न्याय की सुलभ व्यवस्था है। इससे न केवल समय और धन की बचत होती है, बल्कि समाज में आपसी समझ और सामंजस्य भी कायम होता है। उन्होंने बताया कि आम आदमी को न्याय की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए ऐसे आयोजन बेहद जरूरी हैं। प्रिंसिपल जज राजकुमार राजपूत ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत से लोगों का विश्वास न्यायपालिका पर और मजबूत होता है। उन्होंने जानकारी दी कि इस बार अदालत परिसर में एक विशेष सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है। इसका उद्देश्य यह है कि लोग यहां आकर तस्वीर खींचें और सोशल मीडिया पर साझा करें। इससे लोक अदालत के प्रति आमजन में जागरूकता बढ़ेगी और लोग न्यायालय से जुड़ने के लिए प्रेरित होंगे। बता दें कि साल 2025 में राष्ट्रीय लोक अदालत का यह तीसरा आयोजन है। इससे पहले दो चरणों में हजारों मामलों का निष्पादन हो चुका है। अदालत प्रशासन का लक्ष्य है कि इस बार भी अधिक से अधिक लंबित मामलों का निपटारा आपसी सहमति से कराया जाए।