बैलेंस बिगड़ने पर ट्रेन से नीचे गिरे बुजुर्ग की मौत:करमा–एकादशी पर्व मनाने आए थे आरा, तीसरे दिन शव की हुई पहचान

Sep 6, 2025 - 12:30
 0  0
बैलेंस बिगड़ने पर ट्रेन से नीचे गिरे बुजुर्ग की मौत:करमा–एकादशी पर्व मनाने आए थे आरा, तीसरे दिन शव की हुई पहचान
भोजपुर के आरा में ट्रेन से गिरकर में दम तोड़ने वाले बुजुर्ग के शव की तीसरे दिन पहचान हो गई। मृतक की पहचान आयर थाना क्षेत्र के इचरी निवासी 64 वर्षीय जगमोहन सिंह के रूप में हुई। वह किसान थे। जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह ट्रेन से गिरकर बुजुर्ग की मौत हो गई थी। यह हादसा दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर कोईलवर स्टेशन के समीप डाउन लाइन पर हुई। रेल पुलिस ने उनके शव का पोस्टमॉर्टम सदर अस्पताल में करवाया गया था। करमा एकादशी मनाने जा रहे थे कोईलवर गांव इधर, मृतक के समधी राम प्रकाश सिंह ने बताया कि, बुधवार की सुबह वह करमा (एकादशी) पहुंचाने के लिए कोईलवर गांव आने के लिए निकले थे। इसी बीच कोईलवर स्टेशन के समीप यह घटना घट गई। इसी बीच शुक्रवार को सोशल मीडिया पर चली खबर को देखकर परिजन सदर अस्पताल परिसर के पोस्टमॉर्टम गृह पहुंचे। इसके बाद शव की पहचान की। इसके बाद परिजन शव को दाह-संस्कार के लिए वापस गांव ले गए। बताया जाता है कि मृतक अपने एक भाई और एक बहन में बड़े थे। उनके परिवार में पत्नी बसंती देवी, छह बेटियां लालती देवी, मिला देवी, सीता देवी, अनभवती कुमारी, ममता कुमारी, रुनता कुमारी और तीन बेटे रमेश सिंह, जय प्रकाश सिंह, उमेश सिंह हैं। घटना के बाद मृत बुजुर्ग की पत्नी बसंती देवी और परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News