'बुलवा वोट मांगने आएगा तो चप्पल-चप्पल मारिएगा':गोपाल मंडल ने पूर्व सांसद को घेरा, कहा- आरजेडी के लोग टिकट के लिए घूम रहे हैं, सतर्क रहिए

Sep 9, 2025 - 08:30
 0  0
'बुलवा वोट मांगने आएगा तो चप्पल-चप्पल मारिएगा':गोपाल मंडल ने पूर्व सांसद को घेरा, कहा- आरजेडी के लोग टिकट के लिए घूम रहे हैं, सतर्क रहिए
भागलपुर में गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल पर निशाना साधा है। इस्माइलपुर में ग्रामीणों से मिलने पहुंचे जेडीयू विधायक ने कहा कि आरजेडी के लोग टिकट के लिए घूम रहे हैं। वोट मांग रहे हैं। सेवा हमने किया है और करते रहेंगे। हमारे जैसा मजबूत विधायक आपको कौन मिलेगा। दूसरा तो एमपी-एमएलए का टिकट लेकर हार गया। नाम नहीं लेंगे, सब जानते ही हैं बुलवा मंडल है। पहले आरजेडी में था, लोकसभा चुनाव के समय जेडीयू में आ गया। जब बिहपुर हार गया तो यहां क्या करने आ रहा है। वोट मांगने आए तो चप्पल-चप्पल मुंह में मारिएगा। उनको बता दीजिए, ये सीट गोपाल मंडल का है। आप लोग सजग रहिए। समय आने पर वोट देकर मुझे जिताइएगा। गोपाल मंडल यहीं नहीं रूके। विरोधियों को 'चोरवा' बताते हुए कहा कि ऐसे लोग अगर वोट मांगने आए तो झाड़ू से मारकर भगा दीजिएगा। आपके लिए मैं हमेशा खड़ा हूं। किसी ने नहीं डरता हूं। राइफल-बंदूक लेकर सोते हैं। मेरे वोटर पर कोई हलचल आएगा, तो सीधे गोली चला देंगे। जनता के लिए 24 घंटे उलब्ध हूं कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कहा कि इस्माइलपुर प्रखंड बनाने में उनकी बड़ी भूमिका रही। कमलाकुंड, फुलकिया, रघुनीटोला, इदमादपुर कटाव में बह गए थे। योजना थी कि प्रखंड परबत्ता चला जाएगा, लेकिन मैंने विरोध किया। यहां इस्माइलपुर प्रखंड बनाया। सरकार को पत्र भी मैंने ही लिखा। जीआर राशि से वंचित लोगों को शीघ्र लाभ मिलेगा। भुट्टा खाने से तबीयत खराब थी, लेकिन दवा लेकर आपसे मिलने आया हूं। गोपाल मंडल ने खुद को गरीबों का नेता बताया। उन्होंने कहा कि हमेशा आपके लिए तैयार रहते हैं। एक बार रास्ता रोक दिया गया था, मैं अकेला बंदूक लेकर पहुंचा और रास्ता खुलवाया। मैंने अपराधियों, रंगदारों, जमींदारों और सामंतों का कभी साथ नहीं दिया। मुझे हमेशा गरीबों का वोट मिला है। अमीरों ने कभी वोट नहीं दिया और इस बार भी नहीं देंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News