बिजली कर्मचारी के घर पर चढ़कर हवाई फायरिंग:रोहतास में कार से आए थे 12 अपराधी, CCTV खंगाल रही पुलिस

Aug 1, 2025 - 08:30
 0  0
बिजली कर्मचारी के घर पर चढ़कर हवाई फायरिंग:रोहतास में कार से आए थे 12 अपराधी, CCTV खंगाल रही पुलिस
रोहतास के डेहरी अनुमंडल में गुरुवार की देर रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। डेहरी तार बंगला स्थित बिजली कॉलोनी में चार पहिया वाहन पर सवार लगभग दर्जनभर अपराधियों ने बिजली विभाग के कर्मचारी के घर पर चढ़कर हवाई फायरिंग की। गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग सहम गए। हमलावरों ने किसी को शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचाया। लेकिन इस घटना से पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल बन गया है। सूचना मिलते ही डेहरी एएसपी अतुलेश झा और नगर थाना अध्यक्ष दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। संदिग्धों की पहचान की कोशिश जारी है। मामले की जांच कर रही पुलिस घटना के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, बिजली कॉलोनी में यह पहली बार इस प्रकार की वारदात हुई है। पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है और हर पहलू से जांच कर रही है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रोहतास में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी देखी जा रही है। लगातार हो रही हत्या, मारपीट और भूमि विवाद से संबंधित घटनाओं ने आम लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News