बक्सर में BSP की बहुजन हिताय जागरूकता यात्रा:मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने कहा- बिहार में बसपा की सरकार बनाएं

Sep 12, 2025 - 00:30
 0  0
बक्सर में BSP की बहुजन हिताय जागरूकता यात्रा:मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने कहा- बिहार में बसपा की सरकार बनाएं
बहुजन समाज पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक और मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने बक्सर का दौरा किया। वे बहुजन हिताय जागरूकता यात्रा के तहत बक्सर और राजपुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे। राजपुर और बक्सर के ऐतिहासिक किला मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए आकाश आनंद ने कहा कि बहुजन समाज के विकास के बिना बिहार का विकास संभव नहीं है। राजपुर में कार्यकर्ताओं ने उनका पैसों से तौलकर स्वागत किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रदेश प्रभारी उमाशंकर गौतम और प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो भी मौजूद रहे। आकाश आनंद ने छत्रपति महाराज, बाबा साहब भीमराव आंबेडकर, मज़हर साहब, कांशीराम और मायावती को याद किया। उन्होंने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि यह चुनाव सिर्फ सत्ता का नहीं है। यह दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा का चुनाव है। उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पर जातिवाद का आरोप लगाया। बसपा ही गरीब, मजदूरों की हितैषी आकाश आनंद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मायावती के नेतृत्व में बसपा ने चार बार सरकार बनाई है। बसपा ही गरीब, मजदूर, किसान और वंचित तबकों की सच्ची हितैषी है। उन्होंने बिहार की जनता से जातिवादी और संकीर्ण सोच वाली पार्टियों को सत्ता से दूर रखने की अपील की। अपनी मेहनत और अपने वोट से बीएसपी को मज़बूत बनाएं। बसपा का एक एक उम्मीदवार आपके उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और बिहार विधान सभा में आपकी मज़बूत आवाज़ बनेंगे। यह चुनाव बिहार के भविष्य का रास्ता तय करेगा। दलितों, पिछड़ों और गरीबों की बेहतरी के लिए, सामाजिक न्याय और समानता के लिए, अब बीएसपी को अवसर देना जरूरी है। आप सबके सहयोग और एकजुटता से ही हम एक नया इतिहास रच पाएंगे। जय भीम, जय भारत।मौके पर प्रदेश महासचिव अभिमन्यु कुशवाहा, जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम समेत जिला कमेटी, प्रखंड कमेटी, सेक्टर कमेटी के साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News