त्रिवेणीगंज में मारवाड़ी युवा मंच की पहल:पितृपक्ष में जरूरतमंदों को 11 दिन तक मुफ्त भोजन मिलेगा

Sep 12, 2025 - 04:30
 0  0
त्रिवेणीगंज में मारवाड़ी युवा मंच की पहल:पितृपक्ष में जरूरतमंदों को 11 दिन तक मुफ्त भोजन मिलेगा
सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज प्रखंड में मारवाड़ी युवा मंच ने पितृपक्ष के अवसर पर अन्नपूर्णा मायुम रसोई सेवा शुरू की है। यह सेवा 11 से 21 सितंबर 2025 तक चलेगी। त्रिवेणीगंज बस स्टैंड पर रोज जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन दिया जाएगा। मंच के पदाधिकारियों के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य पितृपक्ष में गरीब और वंचित वर्ग के लोगों की मदद करना है। मारवाड़ी युवा मंच लगातार सामाजिक कार्यों में सक्रिय है। वे समय-समय पर ऐसी सेवाएं आयोजित करते रहते हैं। शाखा अध्यक्ष शुभम चौखनी ने अन्न सेवा को सर्वोच्च सेवा बताया। सचिव विवेक केजरीवाल ने कहा कि मंच के सदस्य हर तरह से सहयोग कर रहे हैं। कोषाध्यक्ष मयंक अग्रवाल ने आगामी वर्षों में इस आयोजन को विस्तार देने की योजना बताई। कार्यक्रम में मौसम अग्रवाल, रवि चौखनी, अंकित मित्तल, रोहित केजरीवाल, दीपक चौखनी, सज्जन संत, राज कुमार शर्मा, डॉ. विश्वनाथ सर्राफ़, मोहन अग्रवाल, अनीता पटवारी और मनीषा अग्रवाल सहित कई सदस्य मौजूद थे। सभी ने भोजन वितरण में सक्रिय भूमिका निभाई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News