बक्सर में सांप के डसने से मजदूर की मौत:घर में सो रहा था, कंधे पर चिपक डसा; 5 बच्चों का पिता था मृतक
बक्सर के नया भोजपुर थाना क्षेत्र स्थित निषाद टोला में रविवार की रात एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। करैत सांप के डसने से मजदूर सुनील कुमार चौधरी (30) की मौत हो गई, जिससे उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। सुनील कानपुर की जेके सीमेंट फैक्ट्री में मजदूरी करता था और कुछ दिनों की छुट्टी लेकर अपने गांव आया हुआ था। परिजनों के अनुसार, रविवार देर रात सुनील अपने घर में सो रहा था तभी एक करैत सांप उसके कंधे पर चिपक गया और काट लिया। अचानक हुई इस घटना से घबराए सुनील ने शोर मचाया, जिसके बाद परिजन भागकर उसके पास पहुंचे। आनन-फानन में उसे प्रतापसागर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे एंटी वेनम इंजेक्शन लगाया। हालांकि, इलाज के दौरान उसकी हालत बिगड़ती गई और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। 5 बच्चों का पिता था मृतक सुनील की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों और ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है। सबसे ज्यादा मार उन 5 मासूम बच्चों पर पड़ी है, जिनके सिर से पिता का साया उठ गया।सुनील पूरे परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे, ऐसे में अब उनके बच्चों के भविष्य को लेकर गांव वाले भी चिंतित हैं। स्थानीय विधायक और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक डॉ. अजीत कुमार सिंह और थानाध्यक्ष मनीष कुमार सोमवार को मौके पर पहुंचे। विधायक ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। विधायक डॉ. सिंह ने कहा कि,"कई बार समय पर इलाज मिलने के बावजूद सांप के जहर से जान नहीं बच पाती। जरूरी है कि लोग सावधानी बरतें और सांप के काटने पर बिना देर किए नजदीकी अस्पताल जाएं।" गुस्साए ग्रामीणों ने करैत सांप को मार डाला गुस्साए ग्रामीणों ने करैत सांप को पकड़कर मार डाला। वहीं, गांव में सुनील की मौत की चर्चा हर जुबां पर है। एक मेहनतकश गरीब मजदूर की असमय मौत ने गांव में गहरा शोक और बच्चों के भविष्य को लेकर अधूरा सवाल छोड़ दिया है। ग्रामीणों और परिजनों ने सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है, ताकि बच्चों की परवरिश और शिक्षा प्रभावित न हो।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0