विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डुमरांव पुलिस ने वाहन जांच अभियान के दौरान एक बाइक सवार से 1.54 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बीच हुई इस कार्रवाई में युवक पैसों के स्रोत से संबंधित कोई दस्तावेज या संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में नकदी को सील कर जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि शनिवार को पुलिस टीम केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के साथ लालगंज कड़वी मोड़ के समीप वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान चक्की भोला डेरा निवासी उमेश कुमार (पिता मुरली यादव) बाइक से गुजर रहे थे। तलाशी लेने पर उनके पास से 1.54 लाख रुपए नकद मिले। पूछताछ में युवक इन रुपयों के संबंध में कोई साक्ष्य नहीं दे पाया। पुलिस टीम ने नकदी जब्त कर उसे थाने ले आई, जहां मजिस्ट्रेट सह डुमरांव के प्रभारी सीओ कुमार दिनेश की उपस्थिति में सील किया गया। थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि यदि युवक आगे कोई वैध साक्ष्य प्रस्तुत करता है, तो जांच के बाद रुपए वापस कर दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के तहत 50 हजार रुपए से अधिक नकदी बिना वैध प्रमाण के ले जाना प्रतिबंधित है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में बड़ी रकम लेकर चलने वालों में सतर्कता बढ़ गई है। लगातार जारी रहेगा अभियान थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि पुलिस क्षेत्र में चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। विभिन्न इलाकों में प्रतिदिन फ्लैग मार्च निकाले जा रहे हैं और वाहन जांच अभियान लगातार जारी है। उन्होंने दोहराया कि डुमरांव थाना क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। पुलिस का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी व्यक्ति चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने या अवैध तरीके से धन का उपयोग करने का प्रयास न कर सके।