'प्रशांत किशोर बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं':आरजेडी प्रत्याशी बोले- क्षेत्र में बेटा बनकर काम किया, चौथी बार आपके बीच आया हूं

Oct 16, 2025 - 12:30
 0  0
'प्रशांत किशोर बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं':आरजेडी प्रत्याशी बोले- क्षेत्र में बेटा बनकर काम किया, चौथी बार आपके बीच आया हूं
समस्तीपुर से आरजेडी प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने जन सुराज पर निशाना साधा है।उन्होंने कहा कि जन सुराज का मतलब एनडीए पार्टी है। प्रशांत किशोर भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। उनका एनडीए के नेताओं से संपर्क रहा है। खासकर अमित शाह और नरेंद्र मोदी से। अगर प्रशांत किशोर के कुछ विधायक जीतते भी हैं, तो वे सभी एनडीए में ही शामिल होंगे। मेरा मुकाबला किसी और से नहीं, बल्कि जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी से है। 2010 से लगातार समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा कर रहा हूं। इस बार चौथी बार आपके बीच हूं। विधानसभा क्षेत्र में ऐसे विकास कार्य हुए हैं, जो सरकार भी नहीं कर पाई। पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के बाद मंत्री बनूंगा अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने आगे कहा कि तीन बार विधायक रहने के बावजूद कभी मंत्रिमंडल में शामिल होने का प्रयास नहीं किया। जब उनकी पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी, तभी वे मंत्रिमंडल में शामिल होंगे। क्षेत्र में 'नेता' नहीं, 'बेटा' बनकर काम किया हूं। आगे भी करता रहूंगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News