पूर्णिया एयरपोर्ट से एक्सप्रेस बस सेवा शुरू:शहर में कहीं भी जाइए, किराया सिर्फ 30 रुपए; सीसीटीवी कैमेर और चार्जिंग पॉइंट की सुविधा
पूर्णिया एयरपोर्ट से अब शहर तक पहुंचना और भी आसान हो गया है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने शनिवार से एयरपोर्ट एक्सप्रेस बस सेवा की शुरुआत की है। इस बस सेवा को खासतौर पर हवाई यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। अब एयरपोर्ट से निकलकर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और शहर के दूसरे हिस्सों तक पहुंचने में यात्रियों को परेशानी नहीं होगी। निगम की ओर से तय व्यवस्था के तहत बसें फ्लाइट आने-जाने के समय से पहले ही एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगी। यानी अब यात्रियों को एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद ऑटो या टैक्सी के इंतजार में समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा। इस खास बस में 23 आरामदायक सीटें लगाई गई है। हर सीट के पास चार्जिंग पॉइंट दिया गया है, ताकि मोबाइल और अन्य गैजेट्स को सफर के दौरान चार्ज किया जा सके। यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। किराया सिर्फ 30 रुपए बस एयरपोर्ट से रवाना होकर मधुबनी बाजार, आरएन साह चौक, बस स्टैंड, गिरिजा चौक, फोर्ड कंपनी, पंचमुखी मंदिर, फारबिसगंज मोड़, लाइन बाजार, खुश्कीबाग होते हुए गुलाबबाग तक जाएगी। यानी शहर के लगभग हर बड़े पड़ाव से यात्रियों को सीधा एयरपोर्ट कनेक्शन मिलेगा। सबसे खास बात यह है कि यात्रियों को इस सेवा के लिए जेब ढीली नहीं करनी होगी। निगम ने किराया केवल 30 रुपए तय किया है। चाहे कोई यात्री एयरपोर्ट से बस स्टैंड उतरे या गुलाबबाग तक पूरा सफर करे हर जगह का किराया समान रहेगा। वहीं, बस सेवा शुरू होने के बाद एयरपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों में खुशी का माहौल है। यात्री शाहरुख अंसारी ने कहा कि एयरपोर्ट एक्सप्रेस बस सेवा की शुरुआत होने से हवाई यात्रियों को अब ऑटो-रिक्शा या निजी गाड़ियों पर निर्भर नहीं रहना होगा। शहर का परिवहन नेटवर्क और मजबूत हो गया है। यात्रियों को सस्ती, सुरक्षित और आधुनिक सुविधाओं से लैस यात्रा का विकल्प मिल गया है। एयरपोर्ट की पहुंच बढ़ने से हवाई सेवा का लाभ उठाने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा। यात्रियों ने जताई खुशी यात्री संजीव कुमार ने कहा कि पहले एयरपोर्ट से आने-जाने में 200-300 रुपए खर्च हो जाते थे। अब सिर्फ 30 रुपए में पूरी सुविधा मिल रही है। यह आम लोगों के लिए बड़ी राहत है। रश्मि कुमारी ने बताया मैं अक्सर कोलकाता जाती हूं। हर बार टैक्सी की दिक्कत रहती थी। अब इस बस सेवा से यात्रा आसान और सुरक्षित हो जाएगी। अजय सिंह ने कहा ये कदम न सिर्फ यात्रियों के लिए, बल्कि शहर की कनेक्टिविटी के लिए भी फायदेमंद है। इससे हवाई सेवा का इस्तेमाल करने वालों की संख्या जरूर बढ़ेगी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0