परिहार में पूर्व मुखिया 20वीं पुण्यतिथि:पूर्व सांसद-विधायक समेत कई गणमान्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि

Sep 10, 2025 - 04:30
 0  0
परिहार में पूर्व मुखिया 20वीं पुण्यतिथि:पूर्व सांसद-विधायक समेत कई गणमान्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि
सीतामढ़ी के परिहार में स्थित खाकी बाबा कुटी मंदिर परिसर में मंगलवार को सिरसिया बाजार के पूर्व मुखिया स्व. विनय यादव की 20वीं पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम में उनकी पत्नी और पूर्व मुखिया नीलम यादव ने भाग लिया। पूर्व सांसद सीताराम यादव और पूर्व विधायक जयनन्दन यादव सहित कई गणमान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे। वक्ताओं ने विनय यादव को जनसेवा के प्रति समर्पित नेता बताया। उन्होंने कहा कि गरीब और वंचित वर्ग की आवाज उठाना विनय यादव की पहचान थी। समाज ने उन्हें एक मजबूत जनप्रतिनिधि और समाजसेवी के रूप में याद किया। ग्रामीणों और समर्थकों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उपस्थित लोगों ने विनय यादव के अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News