दुमका में चौकीदार बनने के लिए दौड़े 400 युवक

Nov 7, 2025 - 02:30
 0  0
दुमका में चौकीदार बनने के लिए दौड़े 400 युवक

दुमका. जामा के कमारदुधानी स्टेडियम में गुरुवार से चौकीदार बहाली के लिए दौड़ का आयोजन किया गया. पहले दिन 400 प्रतिभागियों ने दौड़ लगायी. शुक्रवार को भी 400 प्रतिभागी दौड़ में हिस्सा लेंगे. सुबह पहले से तय 400 प्रतिभागियों को विभिन्न तरह की जांच के बाद अंदर प्रवेश दिया गया. सभी तरह की उपस्थिति दर्ज कराने के बाद दौड़ शुरू हुई. प्रतिभागियों को छह मिनट के अंदर एक मील यानी 1600 मीटर की दौड़ पूरी करनी थी. सभी को मैदान के चार चक्कर लगाने थे. पहले ही चक्कर में कई प्रतिभागी पिछड़ गए. छह मिनट में इस दौड़ को पूरा करने वाले 108 थे. बहुत से प्रतिभागी ऐसे थे, जो चंद सेकेंड से पीछे रह गए. शुक्रवार को भी पुरुष प्रतिभागियों की दौड़ होगी. शनिवार को महिला प्रतिभागियों की दौड़ पूरी होने के बाद सफल होने वालों के कागजातों की जांच की जाएगी. जांच के बाद ही सफल प्रतिभागियों की घोषणा की जाएगी. उल्लेखनीय है कि पारदर्शी, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित ढंग से दौड़ कराने की तैयारी की गयी है. उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने पूर्व में ही निरीक्षण कर मैदान को बेहतर ढंग से समतल करने का निर्देश दिया था, जिससे अभ्यर्थियों को दौड़ के दौरान कोई असुविधा नहीं हुई. पहले प्रत्येक अभ्यर्थियों का बायोमैट्रिक एवं फोटोग्राफ सहित निबंधन किया गया. प्रत्येक उम्मीदवार को आरएफआइडी टैग लगाया गया, जिससे उपस्थिति एवं समय रिकॉर्डिंग की प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post दुमका में चौकीदार बनने के लिए दौड़े 400 युवक appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief