दरभंगा DMCH में मधुबनी के युवक की मौत:परिजन बोले- लंबे समय से मानसिक तौर पर बीमार थे, एक दिन पहले फांसी लगाई थी

Sep 5, 2025 - 12:30
 0  0
दरभंगा DMCH में मधुबनी के युवक की मौत:परिजन बोले- लंबे समय से मानसिक तौर पर बीमार थे, एक दिन पहले फांसी लगाई थी
दरभंगा के डीएमसीएच में मधुबनी के युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पंडौल थाना क्षेत्र के मधेपुरा वार्ड-12 निवासी लालू सदाय(35) के तौर पर हुई है। लंबे समय से मानसिक बीमारी से जूझ रहे थे। परेशान होकर गुरुवार को फांसी लगा ली। जिसके बाद परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे। चचेरे भाई सरयुग सदाय ने बताया कि लालू मानसिक बीमारी से पीड़ित था। बिना किसी को कुछ कहे अचानक घर में फांसी लगा लिया। जब तक घर के लोग देख पाते, तब तक अचेत हो चुके थे। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के चचेरे भाई सरयुग सदाय ने बताया कि लालू लंबे समय से मानसिक बीमारी से पीड़ित थे। उन्होंने अचानक घर में फांसी लगाकर यह कदम उठा लिया। जब तक घर के लोग देख पाते, तब तक वे अचेत हो चुके थे। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं परिजन रो-रोकर बेहाल हैं और अब परिवार के भरण-पोषण को लेकर संकट गहरा गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News