दरभंगा में ड्यूटी से गायब रहने पर आठ महिला सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने कार्रवाई की है। साथ ही सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने का आदेश भी जारी किया गया है। एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दीवाली, काली पूजा और छठ पर्व के अवसर पर जिले के अलग-अलग थानों में महिला सिपाहियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई थी। दरभंगा विश्व विद्यालय थाना क्षेत्र में कंचन कुमारी, सुकृति कुमारी, संगीता कुमारी, बाबुल कुमारी और बहादुरपुर थाना में तैनात श्वेता, कोमल कुमारी, नीति कुमा, ममता कुमारी अपनी-अपनी ड्यूटी स्थल से गायब थीं। थानाध्यक्ष विश्वविद्यालय और बहादुरपुर की ओर से की गई औचक जांच में सभी महिला सिपाही गैरहाजिर पाई गईं। इस गंभीर लापरवाही की सूचना एसएसपी को दी। रिपोर्ट के आधार पर सभी को सस्पेंड कर दिया गया। सख्त कार्रवाई के आदेश निलंबन अवधि में महिला सिपाहियों को जीविकोपार्जन भत्ता दिए जाने का उल्लेख किया गया है। यह कार्रवाई त्योहारों के दौरान पुलिसबल में अनुशासन बनाए रखने की मंशा से की गई है। छठ के मद्देनजर कोई भी अधिकारी या कर्मी अपने ड्यूटी स्थल से अनुपस्थित नहीं रह सकता। एसएसपी ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि जो भी पुलिस पदाधिकारी या सिपाही अपनी ड्यूटी में लापरवाही करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पर्व या अवकाश का बहाना किसी कीमत पर स्वीकार्य नहीं होगा।