बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जमुई जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में 12 सितंबर को दो पालियों में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में सहायक व्यय प्रेक्षक, उड़नदस्ता, स्थैतिक सर्विलांस दल, वीडियो निगरानी दल और डिस्ट्रिक्ट लेवल बैंक कोऑर्डिनेटर शामिल हुए। उम्मीदवारों की खर्च सीमा 40 लाख तय जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस बार विधानसभा चुनाव में प्रत्येक उम्मीदवार के लिए खर्च सीमा 40 लाख रुपये निर्धारित की गई है। निर्वाचन आयोग की प्रेस विज्ञप्ति जारी होते ही उड़नदस्ता सक्रिय हो जाएगा, जबकि अधिसूचना के बाद सभी दल काम में जुट जाएंगे। पुलिस को समझाया चुनावी दायित्व पुलिस अधीक्षक ने चुनाव में पुलिस की भूमिका पर विस्तृत जानकारी दी। अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था, निगरानी और आचार संहिता के अनुपालन के निर्देश दिए गए।सभी अधिकारियों को इलेक्शन सेज़ूर मैनेजमेंट सिस्टम और मोबाइल ऐप के इस्तेमाल का प्रशिक्षण भी दिया गया। उड़नदस्ता और सर्विलांस दल को मिले निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उड़नदस्ता और स्थैतिक सर्विलांस दल को विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संदेहास्पद नकदी या वस्तुओं की जब्ती के खिलाफ अपर समाहर्त्ता के समक्ष अपील की जा सकती है। जब्ती के समय संबंधित व्यक्ति को लिखित सूचना देना अनिवार्य होगा। पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव पर फोकस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। अधिकारियों को जिम्मेदारियों का पालन सख्ती से करने का निर्देश दिया गया है।