गिरिराज बोले- NDA को 'नमक हरामों' का वोट नहीं चाहिए:केंद्रीय मंत्री का मुसलमानों पर निशाना; संजय राउत बोले- उन्हें तो हिंदू का भी वोट नहीं मिलता

Oct 19, 2025 - 16:30
 0  0
गिरिराज बोले- NDA को 'नमक हरामों' का वोट नहीं चाहिए:केंद्रीय मंत्री का मुसलमानों पर निशाना; संजय राउत बोले- उन्हें तो हिंदू का भी वोट नहीं मिलता
'NDA को किसी नमक हराम का वोट नहीं चाहिए..' केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के इस बयान के बाद विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस का कहना है कि गिरिराज सिंह को आधिकारिक तौर पर उन्हें मानसिक रूप से अस्वस्थ घोषित कर देना चाहिए। वहीं, जदयू गिरिराज सिंह के बयान का बचाव करते दिख रही है। दरअसल, अरवल में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गिरिराज ने मुसलमानों के लिए 'नमक हराम' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था। गिरिराज ने कहा, ये लोग सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के बावजूद बीजेपी को वोट नहीं लेते। वहीं, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के सांसद संजय राउत ने गिरिराज पर तंज कसते हुए कहा, गिरिराज को तो हिंदू भी वोट नहीं देते। पहले गिरिराज का पूरा बयान पढ़िए... मुसलमानों पर दिए बयान पर गिरिराज सिंह का VIDEO भी सामने आया है, जो 18 अक्टूबर का बताया जा रहा है। वीडियो में गिरिराज ने एक मौलवी के साथ अपनी बातचीत का जिक्र करते हैं। वे कहते हैं, 'मैंने मौलवी साहब से पूछा कि क्या उन्हें आयुष्मान कार्ड मिला? उन्होंने कहा- हां। मैंने पूछा कि क्या इसमें हिंदू-मुस्लिम का भेदभाव हुआ? उन्होंने कहा- नहीं। फिर मैंने पूछा कि क्या आपने मुझे वोट दिया? उन्होंने हां कहा, लेकिन जब मैंने खुदा की कसम खाने को कहा तो वो चुप हो गए।" गिरिराज सिंह रैली में आगे कहते हैं कि जो लोग उपकार को नहीं मानते, उन्हें 'नमक हराम' कहते हैं। मैंने मौलवी साहब से साफ कहा कि हमें ऐसे 'नमक हरामों' के वोट नहीं चाहिए। पप्पू यादव बोले- गिरिराज को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा, 'मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अपने अंदर झांक कर देखिए और पहचानिए कि आजादी की लड़ाई के दौरान कौन गद्दार थे। भारत के सबसे बड़े दुश्मनों को पहचानिए, जिन्होंने अंग्रेजों की सेवा की और उनके शासन को कायम रखा। कांग्रेस बोली- गिरिराज का दिमाग खराब है कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत कहते हैं, 'उनका दिमाग खराब हो गया है। हिंदू-मुस्लिम मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने, मस्जिदों के नीचे मंदिर ढूंढ़ने और पाकिस्तान को वीजा जारी करने के अलावा उनके पास और कोई काम नहीं है। भारत सरकार को आधिकारिक तौर पर उन्हें मानसिक रूप से अस्वस्थ घोषित कर देना चाहिए, क्योंकि वह अपने मंत्रालय या किसी और काम के लिए कोई काम नहीं करते। वह सिर्फ सांप्रदायिक राजनीति करना, देश को बांटना और धार्मिक तनाव पैदा करना चाहते हैं।' गिरिराज को मंत्रिमंडल से निकाल देना चाहिए- संजय राउत शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के नेता संजय राउत ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गिरिराज सिंह के बयान पर निशाना साधा। राउत ने कहा, 'गिरिराज सिंह ने दावा किया कि मुसलमान केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ उठाते हैं, लेकिन बीजेपी को वोट नहीं देते। यह सच नहीं है....मुसलमानों ने 2014 में मोदी को वोट दिया था और बीजेपी को बिहार और उत्तर प्रदेश में वोट मिले थे। उन्होंने कहा, 'मुसलमान छोड़िए...उन्हें तो हिंदू भी वोट नहीं दे रहे हैं। आप 'वोट चोरी' करके सत्ता में हैं। जब हिंदू आपको वोट नहीं दे रहे, तो क्या आप उन्हें भी 'नमक हराम' कहेंगे? प्रधानमंत्री मोदी को उन्हें मंत्रिमंडल से निकाल देना चाहिए। जदयू ने गिरिराज का किया बचाव वहीं, जेडीयू ने गिरिराज सिंह का बचाव किया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, 'केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, जिनका बयान मैंने पूरा सुना है, जिसमें उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कोई पक्षपात नहीं करती है और विभिन्न योजनाओं का लाभ देती है, तो उसे वोट क्यों नहीं मिलते? जेडीयू) प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, "मतदाता समझदार हैं, वे किसी भी टिप्पणी को दरकिनार कर अपना फैसला ले रहे हैं। बिहार के मुस्लिम समुदाय को नीतीश कुमार पर भरोसा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News