गयाजी में महिला ने हमला और लूट का आरोप लगाया है। महिला ने कहा है कि बेटे को मारा गया है। घर में घुसकर दीवार तोड़ी और मोबाइल भी छीना गया। जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदेजा गांव में एक महिला ने गांव के ही कुछ लोगों पर हमला, लूट और तोड़फोड़ का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता इंदु देवी, पति राजू पासवान ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि मंगलवार को वह अपने खेत में गई थीं। उसी दौरान गांव के ही जामुन चौधरी का जानवर रास्ते में बंधा हुआ था। जब उनके बेटे राजा ने कहा कि जानवर की रस्सी छोटी कर दीजिए, तो जामुन चौधरी ने उनके बेटे को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। इंदु देवी ने बताया कि रात में बदमाशों ने उनके खेत की फसल बर्बाद कर दी। इसके बाद सभी आरोपी उनके घर पर चढ़ आए और दरवाजा बंद कर उन्हें, उनके पति राजू पासवान और बेटे राजा कुमार को बुरी तरह पीटा। इस दौरान घर की दीवार भी तोड़ दी गई। आरोपी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप पीड़िता का आरोप है कि मारपीट के दौरान जामुन चौधरी ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया। जबकि, जोगिंदर चौधरी ने ₹10,000 कैश लूट लिए। इतना ही नहीं, सभी आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। इंदु देवी ने पुलिस से गुहार लगाई है कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। फिलहाल पुलिस ने आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है। मुफस्सिल थाने के इंसपेक्टर एसके द्विवेदी का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।