कोनपाला में 933 व पाइकपारा में 1133 आवेदन जमा हुए

Nov 25, 2025 - 23:30
 0  0
कोनपाला में 933 व पाइकपारा में 1133 आवेदन जमा हुए

ठेठईटांगर. ठेठईटांगर प्रखंड की कोनपाला व पाइकपारा पंचायत में मंगलवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी उपस्थित थे. मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को जागरूक होने की जरूरत है. सरकार चाहती है कि ग्रामीणों को जिला व प्रखंड का चक्कर न लगाना पड़े. उन्हें सारी सुविधाएं पंचायत में ही उपलब्ध हो. विधायक ने कहा कि शिविर का लाभ अधिक से अधिक लोगों को उठाना चाहिए. बीडीओ नूतन मिंज ने कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल के बारे में जानकारी देते हुए आवश्यक कागजात के साथ आवेदन जमा करने की बात कही. कोनपाला में कुल 933, आवेदन प्राप्त हुए. मौके पर गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. पाइकपारा पंचायत में मुख्य अतिथि के रूप में जिप सदस्य अजय एक्का उपस्थित थे. उन्होंने ग्रामीणों से योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही. अंचलाधिकारी कमलेश उरांव ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी. मौके पर राशन कार्डधारियों के बीच धोती साड़ी आदि का वितरण किया गया. पाइकपारा पंचायत में कुल 1133 आवेदन जमा किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post कोनपाला में 933 व पाइकपारा में 1133 आवेदन जमा हुए appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief