कैमूर में दुर्गा प्रतिमा खंडित करने का मामला:जयसवाल दुर्गा पूजा समिति की मूर्ति को नुकसान, सीसीटीवी फुटेज से जांच जारी
कैमूर के भभुआ शहर में जयसवाल दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में स्थापित की जा रही मां दुर्गा की प्रतिमा को खंडित करने और उस पर खैनी थूकने का मामला सामने आया है। जानकारी फैलते ही पूरे शहर में सनसनी मच गई और मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपी की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। पूजा समिति ने कड़ी सजा की मांग की जयसवाल दुर्गा पूजा समिति के सदस्य ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा,“जो भी इस घृणित कार्य को किया है, प्रशासन उसे दंडित करे। पिछले दो सालों से ऐसी घटनाएं हो रही हैं — कभी पटेल चौक, कभी पोस्ट ऑफिस के पास, और अब जयसवाल दुर्गा समिति के पंडाल में। अगर प्रशासन सख्त कदम नहीं उठाएगा, तो हमें पूजा समिति की बैठक बुलाकर आगे का निर्णय लेना पड़ेगा।” समिति के एक अन्य पदाधिकारी रमेश कुमार जायसवाल ने बताया कि प्रतिमा को तोड़ा गया और उस पर खैनी थूकी गई। उन्होंने जिला प्रशासन से पूरे मामले की पारदर्शी जांच की मांग की। सरकार ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई का दिया आश्वासन राज्य के मंत्री संतोष सिंह ने कहा,“यह सरकार सुशासन की है। समाज को तोड़ने या बांटने वाले और सामाजिक समरसता बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जनता किसी के बहकावे में आकर कोई गलत कदम न उठाए। पुलिस, कानून और न्यायालय दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।” प्रशासन की अपील प्रशासन ने लोगों से शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की है। अधिकारी लगातार घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सीसीटीवी से आरोपी की पहचान की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को जल्द कानून के हवाले किया जाएगा, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0