किसानों के लिए बैंक बैलेंस से कम नहीं इस साग की खेती! एक साथ होगी डबल कमाई
मेथी का साग और मेथी का दाना शुगर के पेशेंट के लिए बहुत ही अमृत मान गया है. यहां पर हमने इसकी खेती की है. जब तक यह सॉफ्ट रहेगा, तब तक यह साग में बिकेगा. फिर उसके बाद इसको छोड़ देंगे और बड़ा होने के बाद इससे दाना निकाला जाएगा.
What's Your Reaction?