किशनगंज में तालाब में डूबने से 2 किशोरियों की मौत:ठाकुरगंज के 1ही फैमली के 2 सगे भाइयों की थीं बेटियां,इलाके में पसरा सन्नटा

Oct 21, 2025 - 16:30
 0  0
किशनगंज में तालाब में डूबने से 2 किशोरियों की मौत:ठाकुरगंज के 1ही फैमली के 2 सगे भाइयों की थीं बेटियां,इलाके में पसरा सन्नटा
किशनगंज के ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखाली थाना क्षेत्र के पांचगाछी गांव में तालाब में डूबने से 2 किशोरियों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना डुमरिया ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 04 स्थित पांचगाछी गांव में हुई। मृतक किशोरियां 1 ही परिवार से थीं। उनकी पहचान मौलाना अख्तर हुसैन की 13 वर्षीय बेटी निखत जहां और तारिक अनवर की 11 वर्षीय बेटी सुमैया प्रवीण के रूप में हुई है। वे दोनों सगे भाइयों की बेटियां थीं। एक दूसरे को बचाने में गई जान स्थानीय लोगों के अनुसार, यह हादसा नहाने के दौरान हुआ। बताया जा रहा है कि एक किशोरी डूबने लगी तो दूसरी उसे बचाने के प्रयास में खुद भी गहरे पानी में चली गई, जिससे दोनों की जान चली गई। घटना की खबर मिलते ही आसपास के लोग और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने किशोरियों को बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। जिसके बाद दोनों के शव को तालाब से बाहर निकाला गया। वही मौके पर पौआखाली थाना अध्यक्ष अंकित कुमार सिंह और अंचल अधिकारी पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। परिजनों का पोस्टमार्टम कराने से इंकार थाना अध्यक्ष ने बताया, परिजनों ने बच्चियों के शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार करते हुए सुपुर्द ए खाक की तैयारी शुरू कर दी है। वही इस घटना से परिजनो सहित इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News