शत-प्रतिशत वोटिंग के लिए एडमिनिस्ट्रेशन एक्टिव:DM बोले-खगड़िया को बनाना है पूरे बिहार में सर्वाधिक मतदान % वाला जिला
खगड़िया जिला प्रशासन ने बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में मंगलवार को रहीमपुर उत्तरी पंचायत में एक चुनावी चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ये अधिकारी रहे मौजूद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवीन कुमार के निर्देश पर स्वीप एवं PWD कोषांग की ओर से न्यूनतम वोटिंग प्रतिशत वाले क्षेत्रों में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। रहीमपुर उत्तरी पंचायत में आयोजित इस चौपाल में जिलाधिकारी नवीन कुमार, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार और उप विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित रहे। पिछली बार 46 से 47% हुआ था मतदान कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि, खगड़िया जिले का लक्ष्य इस बार पूरे बिहार में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वाला जिला बनना है। उन्होंने रहीमपुर के मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। पिछली बार इस क्षेत्र में केवल 46 से 47 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिसे इस बार बढ़ाना है। जिलाधिकारी ने जोर दिया कि लोकतंत्र की सफलता जनभागीदारी पर निर्भर करती है, इसलिए प्रत्येक पात्र मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं से निर्भीक होकर मतदान केंद्र तक पहुँचने और अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया। वोट से लोकतंत्र को बनाएं सशक्त नवीन कुमार ने मतदाताओं से 06 नवंबर को मतदान को एक पर्व की तरह मनाने और अपने एक वोट से लोकतंत्र को सशक्त करने का आह्वान किया। संध्या चौपाल में अधिकारियों ने प्रशासन के लक्ष्यों को रेखांकित किया, जिनमें शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना, पिछली बार कम मतदान प्रतिशत वाले केंद्रों पर विशेष जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित करना, तथा युवाओं, पहली बार मतदान करने वालों और महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित करना शामिल है। 06 नवंबर को मतदान अवश्य करें... कार्यक्रम के अंत में मतदाताओं को यह संदेश दिया गया कि 'हर मत की अपनी ताकत है। आपका वोट, आपके भविष्य की दिशा तय करता है'। 06 नवंबर 2025 को मतदान अवश्य करें, और दूसरों को भी प्रेरित करें।”इस जागरूकता अभियान से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखा गया और लोगों ने जिलाधिकारी की अपील पर पूरे जोश के साथ मतदान में भाग लेने का संकल्प लिया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0