नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत करिगांव स्थित टोल प्लाजा पर सोमवार सुबह एक ट्रक चालक ने नशे की हालत में टोल बूथ संख्या 02 में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में बूथ में लगा एयर कंडीशनर और कंप्यूटर सहित अन्य उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया,जहां से जेल भेज दिया गया। टोल प्लाजा के मैनेजर संदीप धनकड़ ने बताया कि ट्रक संख्या पीबी13बीए4555 का चालक शराब के नशे में था और उसने बूथ को तोड़ दिया। जब टोल कर्मचारियों ने नुकसान की भरपाई की मांग की, तो करिगांव के दो व्यक्ति एक बाइक पर सवार होकर आए और कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने लगे। बाइक संख्या बीआर27आर5915 पर सवार इन व्यक्तियों की पहचान करिगांव निवासी उमेश सिंह के पुत्र संटू सिंह और संजय सिंह के पुत्र सोनल कुमार सिंह के रूप में हुई है। मैनेजर ने यह भी बताया कि सोनल सिंह ने 10 दिन पहले भी टोल प्लाजा पर झगड़ा किया था, तब 112 नंबर पर पुलिस को बुलाया गया था। घटना के बाद दोपहर में इन दोनों ने कार्यालय आकर जान से मारने की धमकी भी दी। टोल प्लाजा मैनेजर ने घटना की लिखित शिकायत थाना में दर्ज कराई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि टोल प्लाजा पर दुर्घटना और मारपीट को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक पप्पू यादव पुत्र छोटू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।