मंत्री ने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया:दरभंगा में संजय सरावगी बोले-10 में 10 सीटें इस बार जीतेंगे, एनडीए पांडव की तरह मजबूत

Oct 22, 2025 - 00:30
 0  0
मंत्री ने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया:दरभंगा में संजय सरावगी बोले-10 में 10 सीटें इस बार जीतेंगे, एनडीए पांडव की तरह मजबूत
दरभंगा नगर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी और बिहार सरकार के मंत्री संजय सरावगी ने मंगलवार को शास्त्री चौक के पास अपने मुख्य चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री हरी सहनी और भाजपा के नगर प्रत्याशी संजय सरावगी, अर्जुन सहनी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा और एनडीए कार्यकर्ता मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह में संजय सरावगी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि “दरभंगा की जनता ने मुझे लगातार 25 सालों से आशीर्वाद दिया है, और इस बार भी एनडीए रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज करेगा।” उन्होंने कहा कि दरभंगा नगर विधानसभा में कार्यकर्ताओं का जो उत्साह और जोश है, वह इस बार ऐतिहासिक परिणाम दिलाएगा। उन्होंने कहा, “एनडीए बीते 20 सालों से लगातार जनता के बीच विकास और विश्वास की राजनीति कर रही है। जाति और संप्रदाय की राजनीति अब दरभंगा में खत्म हो चुकी है। सभी वर्गों के लोग, चाहे गरीब हों या किसान, महिला हों या युवा, सभी हमारे साथ हैं।” विपक्ष पूरी तरह बिखरा हुआ संजय सरावगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “विपक्ष पूरी तरह बिखरा हुआ है, उनके यहां प्रत्याशियों की लिस्ट तक तय नहीं हो पाई है। जबकि, एनडीए एकजुट होकर पांडव की तरह मजबूत स्थिति में चुनाव लड़ रहा है। इस बार दरभंगा जिले की 10 में से 10 विधानसभा सीटों पर जीत हमारी होगी।” वीआईपी प्रत्याशी उमेश सहनी के नामांकन विवाद पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “पहली बार नामांकन करते समय गलती हो जाना सामान्य बात है, जल्दबाजी में कोई भी मिस्टेक कर सकता है।” दरभंगा की जनता पूरी तरह एनडीए के साथ इस मौके पर मंत्री हरी सहनी ने कहा कि “दरभंगा की जनता पूरी तरह एनडीए के साथ है। सहनी समाज के सभी लोग एनडीए को ही वोट देंगे, क्योंकि विकास और जनकल्याण का काम केवल एनडीए सरकार ने किया है। दरभंगा की जनता का स्पष्ट मत है कि संजय सरावगी को फिर से सदन भेजना है।” उद्घाटन के पूर्व भाजपा प्रत्याशी संजय सरावगी ने दरभंगा नगर विधानसभा के विभिन्न मोहल्लों में वृहद जनसंपर्क अभियान भी चलाया। उन्होंने शहर के शिवाजी नगर, गांधी चौक, मसरफ बाजार, दरभंगा टॉवर, बाकरगंज, कबीलपुर, पंडासराय, कटहलबाड़ी, शुभंकरपुर, आजाद चौक, बेलवागंज, मौलागंज, मिर्जापुर, लक्ष्मीसागर, रामगंज सहित कई इलाकों का दौरा किया और आम जनता से संवाद किया। इस दौरान सरावगी ने कहा कि “एनडीए सरकार ने दरभंगा को नई पहचान दिलाई है। सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम हुए हैं। दरभंगा एयरपोर्ट ने पूरे मिथिला क्षेत्र को नई उड़ान दी है।” उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि “दरभंगा की प्रगति और समृद्धि को बनाए रखने के लिए एनडीए को फिर से विजयी बनाएं।”

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News