नौ महीने पहले मजदूरी करने गया था कोयंबटूर, हत्या की जताई गई आशंका

Oct 22, 2025 - 04:30
 0  0
नौ महीने पहले मजदूरी करने गया था कोयंबटूर, हत्या की जताई गई आशंका
तिसीऔता थाना क्षेत्र के डभैच्छ गांव के युवक की तमिलनाडु के कोयंबटूर में हत्या कर दी गई। वह 9 माह पूर्व निलोरुकुंदपुर गांव के एक ठेकेदार के माध्यम से कंपनी में मजदूरी करने गया था। दीपावली के दिन युवक का शव गांव पहुंचते परिजनों में कोहराम मच गया। दीपावली की खुशियां मातम में बदल गईं। वह डभैच्छ गांव निवासी स्व जयदेव गिरि का 31 वर्षीय पुत्र विपीन गिरि था। घटना की जानकारी मिलते ही अनिल पासवान, विनय चौधरी, सुशील गिरि आदि उसके घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी। मृतक के परिजनों ने बताया कि 9 माह पूर्व बगल के गांव निलोरुकुंदपुर के ठेकेदार संतोष कुमार चौधरी के साथ मजदूरी करने कोयंबटूर गया था। बीते शुक्रवार को कंपनी में ही उसकी हत्या कर दी गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि साक्ष्य छुपाने के लिए आरोपियों ने शव को नदी किनारे पानी में फेंक दिया था। सोमवार की सुबह कंपनी के कर्मियों ने ठेकेदार की मदद से शव को एयर एंबुलेंस से पटना भेजा। वहां से सड़क मार्ग से जैसे ही युवक का शव गांव पहुंचा स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं टोले में दिवाली की खुशियां मातम में बदल गई। बताया गया कि युवक के घर में एकमात्र उसकी विधवा मां है। रोते-बिलखते मरीज के परिजन।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News