पूर्णिया में 44.41 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर अरेस्ट:धमदाहा में 5.30 ग्राम स्मैक सहित दो जिंदा कारतूस जब्त, 4470 रुपए कैश बरामद
पूर्णिया की गुलाबबाग टीओपी पुलिस ने 44.41 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को दबोचा। धमदाहा में 5.30 ग्राम स्मैक दो जिंदा कारतूस के साथ धंधेबाज गिरफ्तार हुए है। पूर्णिया पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसते हुए दो अलग-अलग थानों की पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास सा स्मैक, कारतूस, मोबाइल, कैश और बाइक समेत कई सामान बरामद किए हैं। दोनों मामलों में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 4470 रुपए कैश जब्त पहली कार्रवाई सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग टीओपी के तहत की गई। गाड़ी जांच अभियान के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली, जिसमें 44.41 ग्राम स्मैक, एक मोबाइल फोन, कैश 4470 रुपए, एक घड़ी और एक बाइक बरामद हुई। मौके से पुलिस ने के.हाट थाना क्षेत्र के जनता चौक के रहने वाले राजू कुमार (30) को गिरफ्तार किया। गुलाबबाग टीओपी प्रभारी ने बताया कि ये गिरफ्तारी पुलिस की सतर्कता का परिणाम है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है, ताकि नशे के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा सके। दूसरी बड़ी कार्रवाई धमदाहा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की। दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर पुलिस ने 5.30 ग्राम स्मैक और दो जिंदा कारतूस बरामद किया। साथ ही तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। तस्कर की पहचान धमदाहा थाना क्षेत्र के उत्तर वार्ड 2 निवासी बिट्टू कुमार (28) के रूप में हुई है। मौके से अन्य आरोपी फरार धमदाहा थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से अन्य आरोपी फरार हो गए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। एसपी स्वीटी सहरावत के निर्देश पर जिले में नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि जिले को नशे के चंगुल से मुक्त किया जा सके।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0