कड़ी सुरक्षा में मुंगेर से काली प्रतिमा विसर्जन:DM और SP की मॉनिटरिंग में शांतिपूर्ण संपन्न हुई यात्रा

Oct 22, 2025 - 16:30
 0  0
कड़ी सुरक्षा में मुंगेर से काली प्रतिमा विसर्जन:DM और SP की मॉनिटरिंग में शांतिपूर्ण संपन्न हुई यात्रा
मुंगेर के अति संवेदनशील हसनपुर में शनिवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच मां काली की प्रतिमा की विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में यह यात्रा मिर्जापुर बरदह होते हुए आरती के लिए सीता कुंड पहुंची। आरती के उपरांत प्रतिमा को दोबारा सुरक्षा घेरे में शीतलपुर चौक ले जाया गया। हसनपुर से सीता कुंड तक का पूरा इलाका अर्धसैनिक बलों की मौजूदगी में पुलिस छावनी में बदल गया था। शहरी क्षेत्र के विसर्जन मार्ग और सोझीघाट पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पानी और शरबत की व्यवस्था इस अवसर पर अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों ने सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल पेश की। उन्होंने काली पूजा समिति के सदस्यों और जिला अधिकारियों का गुलाब के फूलों से स्वागत किया। साथ ही, पानी और शरबत की व्यवस्था कर कौमी एकता का संदेश दिया। बरदह गांव में शांति समिति के सदस्यों, प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस बल का भी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने भव्य स्वागत किया। सीता कुंड तक सुरक्षाबल चप्पे-चप्पे पर तैनात DM निखिल धनराज निप्पणीकर, पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद, सदर SDM कुमार अभिषेक और SDPO अभिषेक आनंद ने स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की। हसनपुर गांव में इमली गाछ से लेकर सीता कुंड तक सुरक्षाबल चप्पे-चप्पे पर तैनात थे। काली प्रतिमा को निर्धारित समय पर मंदिर परिसर से निकालकर सुबह 10 बजे इमली गाछ चौक पहुंचाया गया। कुछ साल पहले प्रतिमा विसर्जन को लेकर हुआ था विवाद जिला प्रशासन के आला अधिकारियों की मौजूदगी में विसर्जन समिति और शांति समिति के सदस्यों के साथ प्रतिमा को सीता कुंड के लिए रवाना किया गया। उल्लेखनीय है कि हसनपुर में काली प्रतिमा का विसर्जन कड़ी सुरक्षा के बीच किया जाता है, क्योंकि कुछ साल पहले यहां प्रतिमा विसर्जन को लेकर विवाद हो गया था। तब से प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत ही विसर्जन कराया जाता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News