औरंगाबाद में किसान ने की 2 एकड़ में पपीता की खेती, 3 लाख से अधिक होगी कमाई
Tips For Papaya Farming : किसान कृष्णा कुमार द्वारा लगभग 2 एकड़ में पपीता की खेती की जा रही है. किसान ने बताया कि उनके द्वारा 2 एकड़ में लगभग 1500 पपीता के पौधे लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि पपीता प्रति एकड़ 80 क्विंटल तक तैयार होता है. एक पेड़ में 20 से 25 किलो तक पपीता तैयार होता है.
What's Your Reaction?