एंबुलेंस ड्राइवरों ने पेश की मिशाल, चंदा कर दिव्यांग महिला का कराया ऑपेरशन
Bihar News: नवादा जिले के नेमदारगंज थानाक्षेत्र के जसौली गांव की रहने वाली बिपिन राम की पत्नी दोनों पैर से दिव्यांग हैं. इनका परिवार काफी गरीब है, पति दिहाड़ी मजदूर हैं. इन्हें सदर अस्पताल में ऑपेरशन के लिए भर्ती कराया गया. लेकिन, पर्याप्त सुविधा नहीं होने के कारण अस्पताल ने महिला को विम्स रेफर कर दिया. यहां भी सुनीता की किस्मत खराब थी. विम्स में डॉक्टरों के हड़ताल पर रहने के कारण इन्हें वापस नवादा भेज दिया गया.

What's Your Reaction?






