खत्म हुआ इंतजार, सामने आए दोनों महान, जिनके नाम चलेगा IND-ENG में घमासान
तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का अनावरण हो चुका है. क्रिकेट के दो दिग्गज सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन ने ट्रॉफी का अनावरण किया जिसका सभी क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार था. पहले इस ट्रॉफी का नाम पटौदी ट्रॉफी था. इस चमचमाती ट्रॉफी के लिए अगले 45 दिन भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमें लड़ाई करेंगी.

What's Your Reaction?






