अरवल में 13 सितंबर को होगी BPSC की परीक्षा:5 केंद्रों पर लिया जाएगा एग्जाम, अभ्यर्थियों 11 बजे के बाद नहीं मिलेगी एंट्री

Sep 12, 2025 - 00:30
 0  0
अरवल में 13 सितंबर को होगी BPSC की परीक्षा:5 केंद्रों पर लिया जाएगा एग्जाम, अभ्यर्थियों 11 बजे के बाद नहीं मिलेगी एंट्री
बिहार लोक सेवा आयोग, पटना के निर्देश पर अरवल में 13 सितंबर को होने वाली प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिला पदाधिकारी कुमार गौरव ने समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक की। जिले में कुल 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें बालिका उच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय, जी.ऐ. उच्च विद्यालय, एस.एस.एस.जी.एस. कॉलेज और फतेहपुर संडा कॉलेज शामिल हैं। परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगी। दंडाधिकारी और पुलिस बल को सुबह 8:30 बजे तक केंद्रों पर पहुंचना होगा। परीक्षार्थियों को सुबह 9:30 से 11 बजे के बीच प्रवेश मिलेगा। 11 बजे के बाद परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। सभी परीक्षार्थियों की गहन फ्रिस्किंग की जाएगी। परीक्षा से एक दिन पहले जैमर, बायोमेट्रिक, सीसीटीवी, वीडियोग्राफी और जनरेटर की व्यवस्था की जाएगी। परीक्षार्थियों को मोबाइल, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी। बैठक में जिला अपर संहर्ता, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस अधिकारी, उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News