अमित शाह 24 अक्टूबर को आएंगे बक्सर,प्रशासन अलर्ट:जिलाध्यक्ष बोले-त्रेता में श्रीराम तो कलयुग में अमित शाह करेंगे असुरी शक्तियों का नाश

Oct 23, 2025 - 00:30
 0  0
अमित शाह 24 अक्टूबर को आएंगे बक्सर,प्रशासन अलर्ट:जिलाध्यक्ष बोले-त्रेता में श्रीराम तो कलयुग में अमित शाह करेंगे असुरी शक्तियों का नाश
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 24 अक्टूबर को बक्सर आएंगे। वे विधानसभा चुनाव 2025 के तहत एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में किला मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके आगमन की तैयारियों को लेकर बुधवार को भाजपा चुनाव कार्यालय, बाईपास रोड पर एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने की।अमित शाह दोपहर 1 बजे बक्सर के किला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। NDA उम्मीदवारों के पक्ष में करेंगे जनसभा यह सभा बक्सर से भाजपा उम्मीदवार आनंद मिश्रा, राजपुर (सु) से जदयू प्रत्याशी संतोष निराला, डुमरांव से जदयू प्रत्याशी राहुल सिंह और ब्रह्मपुर से लोजपा प्रत्याशी हुलास पांडेय के पक्ष में होगी। बैठक में जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने कहा कि "त्रेता युग में भगवान श्रीराम ने बक्सर की पवित्र भूमि पर आकर असुर शक्तियों का संहार किया था, उसी तरह अब कलयुग में राजनीतिक असुरी शक्तियों के अंत के लिए देश के यशस्वी गृहमंत्री अमित शाह बक्सर की धरती पर आ रहे हैं।" शाह का हेलीकॉप्टर ITI मैदान में उतरेगा NDA खेमे में अमित शाह के दौरे को लेकर उत्साह का माहौल है और सभी घटक दल जनसभा को सफल बनाने में जुटे हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार, अमित शाह का हेलीकॉप्टर ITI मैदान में उतरेगा। इसके बाद वे सीधे किला मैदान पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। SP-DM ने देखी तैयारियां अमित शाह के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा और व्यवस्थाओं की तैयारियां तेज कर दी हैं। बक्सर जिला प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया है। SP-DM के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत रूपरेखा तैयार की जा रही है। किला मैदान के चारों ओर सुरक्षा घेरा बनाया जाएगा और प्रवेश द्वारों पर कड़ी चेकिंग की व्यवस्था रहेगी। ITI मैदान से लेकर किला मैदान तक मार्गों की मरम्मत और बैरिकेडिंग का काम भी तेजी से चल रहा है। प्रशासन ने ट्रैफिक रूट डायवर्जन और भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष टीमों का गठन किया है। बैठक में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी उमाशंकर राय, चुनाव संचालन समिति के सदस्य और कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। सभी ने इस बात पर सहमति जताई कि अमित शाह की बक्सर यात्रा एनडीए के लिए चुनावी माहौल को निर्णायक रूप से प्रभावित करेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News