हसनपुरा में मतदाता पर्चियों का वितरण शुरू, बीएलओ को सौंपा गया जिम्मा

Oct 23, 2025 - 04:30
 0  0
हसनपुरा में मतदाता पर्चियों का वितरण शुरू, बीएलओ को सौंपा गया जिम्मा
हसनपुरा| प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रखंड क्षेत्र के सभी 136 मतदान केंद्रों के बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को मतदाता पर्चियों का वितरण किया गया। इस दौरान बीएलओ को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के सभी मतदाताओं के बीच समय पर पर्चियों का वितरण सुनिश्चित करें। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी आनंद प्रकाश सिंह ने सभी बीएलओ से कहा कि चुनाव की पारदर्शिता और सुचारु संचालन के लिए मतदाता पर्चियों का समय पर वितरण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता पर्ची से वंचित न रहे, यह बीएलओ की जिम्मेदारी है। बताया गया कि हसनपुरा प्रखंड में कुल 136 बूथ हैं, जिनमें रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र संख्या 108 के अंतर्गत 50 बूथ और दरौंदा विधानसभा क्षेत्र संख्या 109 के अंतर्गत 86 बूथ शामिल हैं। इस अवसर पर बीएलओ अब्दुर्रहमान अंसारी, बबन यादव, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, जमा अहमद रिजवी, कमलेश कुमार राम, सोहेल अख्तर, ब्रिज कुमार साह, उदय नारायण सिंह, संजीत कुमार, संजीत उपाध्याय, शहजाद अली, ब्रजेश राम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News