होली में अभी 45 दिन बाकी, मगर महाराष्ट्र में अभी से 'गुलाल' की बढ़ी डिमांड, PHOTOS में BJP की जीत का जश्न देखिए

Jan 17, 2026 - 03:30
 0  0
होली में अभी 45 दिन बाकी, मगर महाराष्ट्र में अभी से 'गुलाल' की बढ़ी डिमांड, PHOTOS में BJP की जीत का जश्न देखिए
Maharashtra Election News 2026: अभी होली में भले ही 45 दिन बाकी हैं, लेकिन महाराष्ट्र की फिजां बदल गई है. पूरा राज्य जश्न में डूबा हुआ है. ऐसा लग रहा है कि अभी से होली आ गई है. शुक्रवार को महानगरपालिका चुनाव (BMC, NMMC) के नतीजों घोषित हुए. इसमें भाजपा ने बंपर जीत हासिल की. पूरा महाराष्ट्र को गुलाल के रंग में सराबोर है. मुंबई से लेकर सोलापुर तक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुलाल उड़ाकर जश्न मनाया. जीत के नशे में चूर समर्थकों को देखकर ऐसा लग रहा है मानो फागुन पहले ही आ गया हो. ढोल-नगाड़ों की थाप और हवा में उड़ते गुलाबी-भगवा गुलाल ने सियासी गलियारों को होली के हुड़दंग में बदल दिया है. (सभी फोटो पीटीआई से लिए गए हैं)

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News