पूर्णिया में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला:धारदार चाकू के वार में कांस्टेबल जख्मी; भाग रहे एक बदमाश को पुलिस ने दबोचा

Jan 17, 2026 - 01:30
 0  0
पूर्णिया में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला:धारदार चाकू के वार में कांस्टेबल जख्मी; भाग रहे एक बदमाश को पुलिस ने दबोचा
पूर्णिया में शराब की खेप पहुंचने की गुप्त सूचना पर रेड करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया। धंधेबाजों ने धारदार चाकू से जवान के सीने और कलाई पर जानलेवा वार कर दिया। इसमें उत्पाद विभाग का कॉन्स्टेबल जख्मी हो गया। जबकि एक जवान को मामूली चोट आई है। जख्मी जवान की गंभीर हालत को देखते हुए उसे फौरन GMCH पूर्णिया में एडमिट कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना शहर के नगर थाना क्षेत्र के झील टोला की है। कांस्टेबल पर हमले के बाद 4 धंधेबाज वहां से भाग निकले। भगाने के क्रम में पुलिस ने इनमें से एक को पकड़ लिया है, उनसे पूछताछ जारी है। पकड़े गए धंधेबाज की पहचान झील टोला निवासी कुंदन उरांव के रूप में हुई है। पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया था धंधेबाजों के हमले में जख्मी जवान की पहचान उत्पाद विभाग के कॉन्स्टेबल शुभम कुमार के रूप में हुई है। जो मूल रूप से शेखपुरा के रहने वाले हैं। एक अन्य जवान की पहचान मनीष कुमार के रूप में हुई है। घउत्पाद विभाग के एएसआई बबलू कुमार, राज किशोर यादव, प्रदीप गुप्ता और पंकज कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग की पुलिस को झील टोला में बड़ी मात्रा में शराब की खेप पहुंचने की सूचना मिली थी। मिली सूचना पर एक स्पेशल टीम का गठन किया गया इसमें 4 एसआई के अलावा 18 से 20 जवान शामिल थे। वहां पहुंचने पर टीम की नजर चार संदिग्धों पर पड़ी, जो नशे में धुत थे। जैसे ही उनसे पूछताछ शुरू हुई इनमें से एक धंधेबाज कुंदन उरांव ने धारदार चाकू निकालकर कॉन्स्टेबल शुभम कुमार पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए धंधेबाज ने गोल्डन नाम के स्मैक तस्कर का नाम बताया है। जो नेपाल का रहने वाला है। धंधेबाज के हमले में जख्मी जवान की गंभीर हालत को देखते हुए उत्पाद विभाग की टीम ने फौरन उसे GMCH पूर्णिया में एडमिट कराया गया। जहां घायल जवान शुभम कुमार का इलाज जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News