कटिहार रेलवे स्टेशन पर फिर लूटपाट:IRCTC कर्मचारी से मारपीट कर मोबाइल और नकदी छीनी

Jan 17, 2026 - 01:30
 0  0
कटिहार रेलवे स्टेशन पर फिर लूटपाट:IRCTC कर्मचारी से मारपीट कर मोबाइल और नकदी छीनी
कटिहार रेलवे स्टेशन परिसर में सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। स्टेशन के समय ओवरब्रिज के पास आईआरसीटीसी के एक कर्मचारी के साथ अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट करते हुए बेरहमी से मारपीट की। घटना के बाद रेलवे पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं। पीड़ित कर्मचारी ने रेल थाना कटिहार में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। रात के अंधेरे में ओवरब्रिज के पास वारदात पीड़ित की पहचान आईआरसीटीसी कर्मचारी अनिल सिंह के रूप में हुई है। उनके आवेदन के अनुसार, 12 जनवरी की रात वह मनिहारी से ऑटो लेकर कटिहार के शहीद चौक पहुंचे थे। वहां से वे पैदल समय ओवरब्रिज के नीचे से होते हुए प्लेटफॉर्म नंबर एक की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सुनसान इलाके का फायदा उठाकर चार अज्ञात अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। मोबाइल छीनने का विरोध किया तो की बेरहमी से पिटाई अपराधियों ने पहले जबरन अनिल सिंह का मोबाइल छीनने की कोशिश की। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो बदमाशों ने उनके साथ लात-घूंसे और थप्पड़ों से जमकर मारपीट की। हमले में अनिल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट के बाद अपराधी उनका पर्स, मोबाइल और अन्य सामान लूटकर मौके से फरार हो गए। 20 हजार का मोबाइल और नकदी लेकर फरार लूट के दौरान बदमाशों ने पीड़ित का मोबाइल फोन, जिसकी कीमत करीब 20 हजार रुपये बताई जा रही है, अपने साथ ले लिया। इसके अलावा पर्स में रखे करीब 1500 रुपये नकद भी अपराधी लूट ले गए। घटना के बाद घायल हालत में पीड़ित किसी तरह रेल थाना कटिहार पहुंचा। रेल थाना में नहीं हुई तत्काल कार्रवाई का आरोप अनिल सिंह का आरोप है कि घायल अवस्था में रेल थाना पहुंचने के बावजूद उस समय कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इससे पीड़ित मानसिक रूप से और अधिक परेशान हो गया। बाद में समाजसेवी करण मानस और राजद नेता बासु लाल के हस्तक्षेप के बाद पीड़ित ने पुनः लिखित आवेदन देकर मामले में कार्रवाई की मांग की। पहले भी हो चुकी है जानलेवा घटना गौरतलब है कि समय ओवरब्रिज के पास पहले भी आपराधिक घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसी स्थान पर पूर्व में लूटपाट की एक घटना में एक युवक की जान तक जा चुकी है। इसके बावजूद रेलवे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा पर सवाल रेलवे स्टेशन परिसर, खासकर रात के समय, यात्रियों और कर्मचारियों की आवाजाही का प्रमुख मार्ग है। ऐसे में इस तरह की घटनाएं न सिर्फ रेलवे सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलती हैं, बल्कि आम यात्रियों में भी डर का माहौल पैदा करती हैं। लोगों का कहना है कि स्टेशन परिसर में सीसीटीवी निगरानी, पर्याप्त रोशनी और पुलिस गश्ती की सख्त जरूरत है। जांच में जुटी रेल पुलिस फिलहाल रेल थाना कटिहार ने पीड़ित के आवेदन के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं, इस घटना के बाद एक बार फिर कटिहार रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पर सवाल खड़े हो गए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News