सोनपुर जंक्शन पर प्लेटफॉर्म से 72 पैकेट विदेशी शराब बरामद

Jan 26, 2026 - 00:30
 0  0
सोनपुर जंक्शन पर प्लेटफॉर्म से 72 पैकेट विदेशी शराब बरामद

सोनपुर. पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल में अवैध सामानों की तस्करी और नशाखोरी के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन सतर्क के तहत रेलवे सुरक्षा बल की सीआइबी टीम को रविवार को बड़ी सफलता मिली. टीम ने सोनपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन से लावारिस हालत में 72 पैकेट अंग्रेजी शराब के टेट्रा पैक बरामद किये हैं. निरीक्षक प्रभारी चंदन कुमार सिंह के निर्देशन में सीआइबी टीम स्टेशन परिसर में आपराधिक गतिविधियों और प्रतिबंधित सामानों की निगरानी कर रही थी. इसी दौरान टीम की नजर प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर ओएचई पोल संख्या 272/18 के समीप रखे एक संदिग्ध सफेद रंग के प्लास्टिक थैले पर पड़ी. आसपास के यात्रियों से पूछताछ करने पर जब किसी ने उस पर अपना दावा नहीं किया, तो टीम का संदेह गहरा गया. नये कानून के प्रावधानों का पालन करते हुए स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में बैग की वीडियोग्राफी करायी गयी और तलाशी ली गयी. थैले के अंदर से 72 पैकेट विदेशी शराब के टेट्रा पैक बरामद हुए. उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने मौके पर जब्ती की समस्त कानूनी प्रक्रिया पूरी की और बरामद शराब को जीआरपी सोनपुर के सुपुर्द कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post सोनपुर जंक्शन पर प्लेटफॉर्म से 72 पैकेट विदेशी शराब बरामद appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief