मोतिहारी के छतौनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब तस्करी के एक नए मामले का खुलासा किया है। छतौनी थानाध्यक्ष सुनील कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि छोटा बरियारपुर स्थित चीनी मिल के पास एक सैलून में अवैध शराब का कारोबार हो रहा है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी। एक टीम गठित कर दीपक सैलून पर छापेमारी की गई। शुरुआती जांच में कुछ नहीं मिला। लेकिन दुकान के अंदर बने गुप्त स्थान से शराब की खेप बरामद हुई। सैलून संचालक दीपक को गिरफ्तार कर पूछताछ पुलिस ने सैलून संचालक दीपक को गिरफ्तार कर पूछताछ की। उसकी निशानदेही पर चीनी मिल के जर्जर क्वार्टर में भी छापा मारा गया। वहां से भी भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। दीपक ने कई अन्य तस्करों के नाम भी बताए हैं। छतौनी थानाध्यक्ष सुनील कुमार पहले भी कई बार शराब तस्करी के अनोखे तरीकों का भंडाफोड़ कर चुके हैं। रिक्शा और स्कॉर्पियो गाड़ी में छिपाकर शराब की तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं। तस्कर अपना रहे नए-नए तरीके बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्कर नए-नए तरीके अपना रहे हैं। पुलिस की लगातार कार्रवाई से क्षेत्र के शराब माफिया में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस की सतर्कता साबित करती है कि अवैध शराब कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा। शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू कराने की दिशा में एक और बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।