सीतामढ़ी में 2 वर्षीय लापता बच्चा बरामद:पुलिस की त्वरित कार्रवाई से परिजनों ने ली राहत

Nov 17, 2025 - 03:30
 0  0
सीतामढ़ी में 2 वर्षीय लापता बच्चा बरामद:पुलिस की त्वरित कार्रवाई से परिजनों ने ली राहत
सीतामढ़ी नगर थाना पुलिस ने सराहनीय तत्परता दिखाते हुए परिहार थाना क्षेत्र के धामिटोल निवासी अजय मल्लिक के 2 वर्षीय लापता बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। बच्चे के पिता अजय मल्लिक ने थाने में सूचना दी थी कि उनका पुत्र सदर अस्पताल से अचानक लापता हो गया है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विनय प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने बच्चे के अंतिम देखे जाने वाले स्थानों की जांच की, स्थानीय लोगों से पूछताछ की और आसपास के क्षेत्रों में खोज अभियान चलाया। तकनीकी निगरानी और त्वरित पेट्रोलिंग के आधार पर पुलिस ने कुछ ही घंटों में बच्चे का पता लगा लिया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया। थाना प्रभारी विनय प्रताप सिंह ने बताया कि मामला संवेदनशील था, इसलिए पूरी टीम ने बिना समय गंवाए तेजी से काम किया। बच्चे के सकुशल मिलने पर परिजनों ने राहत महसूस की और पुलिस टीम का आभार जताया। पुलिस ने जनता से अपील की है कि बच्चे के लापता होने की किसी भी स्थिति में तुरंत थाने को सूचित करें, ताकि समय रहते सकारात्मक कार्रवाई की जा सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News