सितंबर में शुरू होगी पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवा:मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ की मीटिंग, 30 सितंबर तक निर्माण काम पूरा करने के निर्देश
पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू किए जाने को लेकर बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत गुरुवार को पूर्णिया पहुंचे। यहां उन्होंने एयरपोर्ट से जुड़े निर्माण कार्यों का जायजा लिया और हाई लेवल मीटिंग की। मीटिंग में हवाई सेवा की तैयारियों की समीक्षा की गई। साथ ही निर्माण काम में तेजी लाते हुए 30 अगस्त तक एयरपोर्ट का काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। सितंबर में पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू हो सकती है, हालांकि इस पर मुख्य सचिव कुछ भी कहने से बचते नजर आए। मीटिंग में मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के अलावा AAI के चेयरमैन विपिन कुमार, नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव समीर सिंहा, पूर्णिया के कमिश्नर राजेश कुमार, डीएम अंशुल कुमार, एसपी स्वीटी सहरावत समेत एयरपोर्ट अथॉरिटी, ऊर्जा विभाग, पथ निर्माण विभाग और जिला प्रशासन के कई बड़े आलाधिकारी शामिल हुए। रिव्यू मीटिंग के बाद उद्घाटन की तारीखों का ऐलान मुख्य सचिव की एएआई चेयरमैन समेत अधिकारियों के साथ हुई इए समीक्षा बैठक के बाद भी ये साफ नहीं हो सका है। उन्होंने इस सवाल के जवाब में कहा कि 30 सितंबर को वे पूर्णिया आ रहे हैं। एयरपोर्ट की रिव्यू मीटिंग के बाद ही इसके उद्घाटन की तारीखों का ऐलान हो सकेगा। बैठक में पीएम पैकेज बिहार 15 का हिस्सा रहे पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों की प्रगति की उच्च स्तरीय समीक्षा की गई है। इसमें इंट्रीम टर्मिनल बिल्डिंग, एप्रोच, रनवे,एप्रोच पथ, एयरपोर्ट की तकनीकी स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था, नागरिक और सैन्य उपयोग के बीच तालमेल, आवश्यक संरचना विकास और अन्य जरूरी सुविधाओं को लेकर चर्चा हुई। एयरफोर्स के चूनापुर एयरबेस को नागरिक उड्डयन के लिए आंशिक रूप से खोलने की योजना पर भी विचार किया गया। समय सीमा के अंदर काम को पूरा करने के निर्देश संबंधित इंजीनियर और संवेदक को एयरपोर्ट निर्माण की गति की रफ्तार बढ़ाने और गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय सीमा के अंदर काम को पूरा करने के निर्देश मुख्य सचिव ने दिए हैं। साथ ही एयरपोर्ट को जाने वाली सभी सड़कों के निर्माण और मरम्मती का काम तेजी से निबटाने के निर्देश संबंधित कार्यपालक अभियंता को दिए गए हैं। मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा है कि सरकार की कोशिश है कि पूर्णिया सिविल एयरपोर्ट से जल्द से जल्द में हवाई सेवा शुरू कर दी जाए। इसे लेकर सभी अधिकारियों को निर्माण की गति को तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। एयरपोर्ट से जुड़ी सभी विभागों की तैयारियों की समीक्षा की गई है और समय पर काम पूरा करने को कहा गया है। एयरपोर्ट से हवाई सेवा बहाल होने के बाद पूर्णिया समेत सीमांचल और कोसी के 7 जिलों के लोगों को दरभंगा या फिर बागडोगरा नहीं जाना होगा। इससे पहले सभी अधिकारियों ने पोर्टा केबिन बिल्डिंग और रोड निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने मुख्य सचिव को एयरपोर्ट निर्माण काम से जुड़ी जानकारी दी। गौरतलब है कि पूर्णिया एयरपोर्ट के 100 KM त्रिज्या के अंदर आने वाली बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड के अलावा पड़ोसी देश नेपाल के लोगों को सीधे तौर पर फायदा होगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0