साइबर ठगी में 4% कमीशन लेने वाला गिरफ्तार:अररिया में CSP सेंटर से रुपए निकालते पकड़ाया, 89 हजार समेत मोबाइल-कार्ड जब्त

Sep 13, 2025 - 08:30
 0  0
साइबर ठगी में 4% कमीशन लेने वाला गिरफ्तार:अररिया में CSP सेंटर से रुपए निकालते पकड़ाया, 89 हजार समेत मोबाइल-कार्ड जब्त
अररिया में सोनामनी गोदाम पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से एक साइबर ठग को पकडेरा चौक से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कुर्साकांटा के सिझुआ निवासी मोहन कुमार मिश्र के रूप में हुई है।पुलिस ने आरोपी से 89,075 रुपए नकद, तीन मोबाइल फोन, दो डेबिट कार्ड, एक पैन कार्ड और एक बाइक जब्त की है। साइबर डीएसपी रजिया सुल्ताना के अनुसार, मोहन एक सीएसपी सेंटर से रुपए निकालने आया था। सीएसपी संचालक और स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ में मोहन ने बताया कि वह साइबर फ्रॉड की रकम को सीएसपी सेंटर के खातों में जमा करवाकर नकद निकालता था। दुकानदार का खाता हुआ होल्ड इस काम के लिए उसे चार प्रतिशत कमीशन मिलता था। इस गिरोह में कुर्साकांटा का कमलदाहा निवासी साकिब भी शामिल है। साकिब के खाते में भी फ्रॉड की रकम जमा की जाती थी। तीन दिन पहले साकिब के मोबाइल से पकडेरा चौक के सीएसपी दुकानदार के खाते से पैसे निकाले गए थे। इससे दुकानदार का खाता होल्ड हो गया। फ्रॉड की राशि आया था निकालने मोहन कुमार साकिब के साथ दोबारा फ्रॉड की राशि निकालने आया था। दुकानदार ने मोहन को पकड़ लिया, लेकिन साकिब फरार हो गया। पुलिस ने मोहन के खिलाफ आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। मोहन के खिलाफ पहले से दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस फरार साकिब की तलाश कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News