सहरसा स्टेशन का DRM ने लिया जायजा:छठ पर लौटने वाले यात्रियों की सुविधाओं का किया समीक्षा, रुकने वालों के लिए लगे कैंप

Oct 24, 2025 - 16:30
 0  0
सहरसा स्टेशन का DRM ने लिया जायजा:छठ पर लौटने वाले यात्रियों की सुविधाओं का किया समीक्षा, रुकने वालों के लिए लगे कैंप
लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में शुक्रवार को पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) छत्रशाल सिंह विशेष निरीक्षण यान से सहरसा रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म और होल्डिंग एरिया का विस्तृत निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान जीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि छठ पर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इस बार पिछले वर्ष की तुलना में अधिक व्यापक स्तर पर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। आरपीएफ की विशेष तैनाती रेल प्रशासन ने सहरसा स्टेशन परिसर में अस्थायी टेंट लगाकर अतिरिक्त होल्डिंग एरिया तैयार किया है, जिससे भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। प्लेटफॉर्म पर शुद्ध पेयजल, चिकित्सा टीम, स्वच्छता व्यवस्था और यात्रियों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, अतिरिक्त सुपरवाइजर, टिकट चेकिंग स्टाफ और आरपीएफ कर्मियों की विशेष तैनाती की गई है ताकि त्योहार के दौरान व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके। लोगों की हर सुविधा का रखा जा रहा ख्याल जीएम छत्रशाल सिंह ने जानकारी दी कि छठ पर्व को देखते हुए रेलवे ने सहरसा से पटना, दरभंगा, हावड़ा और एलटीटी (मुंबई) के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन करने की योजना बनाई है। इन ट्रेनों के चलने से श्रद्धालुओं को घर जाने में काफी सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर समस्तीपुर मंडल के डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा, सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति, डीसीआई संजय कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण के बाद जीएम ने रेलवे कर्मियों की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि छठ जैसे पर्वों पर रेलवे की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News