सहरसा में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी चौकीदार गिरफ्तार:पुलिस ने लगमा गांव से पकड़ा, न्यायिक हिरासत में भेजा

Oct 28, 2025 - 08:30
 0  0
सहरसा में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी चौकीदार गिरफ्तार:पुलिस ने लगमा गांव से पकड़ा, न्यायिक हिरासत में भेजा
सहरसा के बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने सोमवार को थाने के चौकीदार राजेश पासवान को गिरफ्तार कर लिया।महिला थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पीड़िता की मां ने दर्ज कराई शिकायत महिला थाना सहरसा में दर्ज शिकायत में पीड़िता की मां ने बताया कि करीब 15 दिन पहले दोपहर 2 बजे चौकीदार राजेश पासवान ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया।आरोपी ने घटना के बाद नाबालिग को धमकाकर चुप रहने को मजबूर किया था। परिजनों से बात करने पहुंचे तो मिली धमकी पीड़िता की मां ने बताया कि जब वह गांव के लोगों के साथ आरोपी से बात करने उसके घर पहुंची,तो आरोपी के परिजनों ने गाली-गलौज कर उन्हें वहां से भगा दिया।इसके बाद मामला गांव में चर्चा का विषय बन गया। फिर दोहराने की कोशिश, ग्रामीणों ने की पिटाई शिकायत के मुताबिक, 20 अक्टूबर की रात आरोपी चौकीदार फिर पीड़िता के घर पहुंचा और दुष्कर्म का प्रयास किया।लड़की के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपी की जमकर पिटाई कर दी।इसके बाद घायल चौकीदार इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचा और वहां से फरार हो गया। पुलिस ने लगमा गांव से किया गिरफ्तार महिला थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी ने बताया किपीड़िता की मां के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस टीम ने लगमा गांव से आरोपी को गिरफ्तार किया।मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। महिला थाना प्रभारी बोलीं, न्याय मिलेगा पीड़िता को थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी ने कहा कि“कानून से कोई ऊपर नहीं है। पीड़िता को हर हाल में न्याय दिलाया जाएगा।”उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसे मामलों में चुप न रहें और तुरंत पुलिस को सूचित करें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News