समस्तीपुर से नई दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन की उठायी आवाज

Jan 22, 2026 - 18:30
 0  0
समस्तीपुर से नई दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन की उठायी आवाज

समस्तीपुर . स्थानीय सांसद शांभवी चौधरी ने समस्तीपुर से नई दिल्ली के बीच डायरेक्ट ट्रेन सेवा चलाने की मांग रेलवे से की है. वह गुरुवार को क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की हाजीपुर के बैठक में भाग ले रही थी. पूमरे के महा प्रबन्धक छत्रसाल सिंह ने उनका स्वागत किया. सांसद ने मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के बीच चलने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस 12557/58 का मार्ग विस्तार कर इस गाड़ी को समस्तीपुर से चलाने की मांग की. इस गाड़ी का रैक मुजफ्फरपुर में लगभग 11 घंटे तक खड़ा रहता है. 12435/12438 आनंद विहार-जयनगर गरीब रथ एक्सप्रेस का परिचालन प्रतिदिन करने की मांग की. इसके अलावा बरौनी से मुजफ्फरपुर के बीच 6 जोड़ी मेमू ट्रेन का परिचालन को आवश्यक बताया. मुजफ्फरपुर रेलखंड में खुदीराम बोस स्टेशन पूसा से 200 फुट पूर्व पर समपार फाटक संख्या 66 टीयूवी 59323 पर आरओबी निर्माण की मांग की. स्टेट हाई-वे 55 रोसड़ा से बेगूसराय रोड फाटक संख्या 17 पर आरओबी निर्माण की आवश्यकता जतायी.

अटेरन चौक पर बने आरओबी

समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड के अटेरन चौक समपार फाटक संख्या 50 बी पर आरओबी निर्माण की आवश्यकता है. मिथिलांचल से अत्यधिक संख्या में लोग पिंड दान करने के लिए गया जी जाते हैं. आमजन के हित में दरभंगा या समस्तीपुर से गयाजी के लिए एक नई ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजाने की मांग की गयी है. मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले छात्रों के हित को देखते हुए बरौनी से कोटा के लिए एक नई ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजने को कहा.

इन जगहों पर मांगा गया ठहराव

किशनपुर स्टेशन पर गाड़ी संख्या 13225/20 जयनगर से दानापुर तक चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 15211/12 दरभंगा से अमृतसर तक चलने वाली जननायक एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 13155/56 कोलकाता से सीतामढ़ी तक चलने वाली मिथिलांचल एक्सप्रेस, 15549/50 जयनगर से पटना तक चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस हायाघाट स्टेशन पर15283/84 मनिहारी से जयनगर तक चलने वाली जानकी एक्सप्रेस, 15211/12 दरभंगा से अमृतसर तक चलने वाली जननायक एक्सप्रेस, 13211/12 जोगबनी से दानापुर तक चलने बाली जोगबनी दानापुर एक्सप्रेस,13155/56 कोलकत्ता से सीतामढ़ी तक चलने वाली मिथिलांचल एक्सप्रेस, खुदीराम बोस पूसा स्टेशन पर 15909/10 डिब्रूगढ़ से लालगढ़ तक चलने वाली अवध असम एक्सप्रेस, 14673/74 जयनगर से अमृतसर तक चलने वाली शहीद एक्सप्रेस,11001/62 जयनगर से लोकमान्य तिलक तक चलने वाली पवन एक्सप्रेस, 15211/12 दरभंगा से अमृतसर तक चलने वाली जननायक एक्सप्रेस रुसेरा घाट स्टेशन पर 19001/02 न्यू जलपाईगुड़ी से उदयपुर सिटी तक चलने वाली उदयपुर सिटी एक्सप्रेस, 12407/08 न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर तक चलने वाली कर्मभूमि एक्सप्रेस समस्तीपुर जंक्शन पर 15549/50 बरौनी से न्यू दिल्ली तक चलने वाली क्लोन एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव होने से स्थानीय निवासियों की यात्रा करने में सुविधा प्रदान होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post समस्तीपुर से नई दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन की उठायी आवाज appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief