सड़क हादसे में दो युवक की मौत

Dec 20, 2025 - 06:30
 0  0
सड़क हादसे में दो युवक की मौत

सिमडेगा. मुफस्सिल थाना के कोचेडेगा महुआटोली के पास शुक्रवार की देर शाम सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाइक से क्रिसमस गैदरिंग देखने अलबर्ट एक्का स्टेडियम आ रहे थे. इस दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गयी. मृतकों की पहचान सागजोर निवासी कुश राम मांझी और श्रीकांत प्रधान के रूप में की गयी है. स्थानीय लोगों के अनुसार, घटनास्थल पर अंधेरा होने और पुलिया का निर्माण कार्य अधूरा रहने के कारण दुर्घटना की आशंका पहले से बनी हुई थी. बाइक तेज रफ्तार में थी और चालक को पुलिया का अंदाजा नहीं लग सका, जिससे बाइक सीधे नीचे जा गिरी. घटना की सूचना मिलते मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को बाहर निकाला गया. उन्हें तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने जब्त शराब को किया नष्ट

कोलेबिरा. पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. थाना के एएसआइ इंद्रजीत समद के नेतृत्व में अवैध शराब के खिलाफ प्रखंड के लसिया गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान पुलिस ने 18 किलो जावा महुआ तथा 15 लीटर महुआ शराब को नष्ट किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post सड़क हादसे में दो युवक की मौत appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief