प्रशिक्षण शिविर में दी गयी जानकारियां
सिमडेगा. ग्रामीण विकास शाखा के सभागार में बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत एकदिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. उदघाटन उपविकास आयुक्त दीपांकर चौधरी ने किया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन परियोजना पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार व डीएलएम निधि कुजूर के नेतृत्व में किया गया. जिला स्तरीय प्रशिक्षण में सिमडेगा जिले के सभी प्रखंडों के बीपीओ, एइ, जेइ व बीपीएम जेएसएलपीएस ने भाग लिया. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत स्थापित फलदार बागानों में फलोद्यान प्रबंधन से संबंधित तकनीकी ज्ञान को सुदृढ़ करना था. मौके पर वैज्ञानिक प्रबंधन, उत्पादन क्षमता में वृद्धि, गुणवत्तापूर्ण फल उत्पादन तथा बाजार से प्रभावी जुड़ाव आदि की विस्तृत जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण के दौरान योजना के उद्देश्य, लक्षित लाभार्थी, चयन प्रक्रिया, कार्यान्वयन ढांचा एवं विभिन्न विभागों की भूमिका पर चर्चा की गयी. योजना के माध्यम से हरित ग्राम की परिकल्पना को साकार करने तथा आजीविका संवर्धन पर विशेष बल दिया गया. पौधरोपण के बाद पौधों के सुरक्षित परिवहन, रोपण के बाद देखभाल आदि की जानकारी दी गयी. उपविकास आयुक्त ने आम विपणन को सुनिश्चित करने तथा जिले में कार्यरत एफपीओ के व्यवसाय को सुदृढ़ करने के लिए जिला स्तरीय बायर सेलर मीट आयोजित करने का सुझाव दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post प्रशिक्षण शिविर में दी गयी जानकारियां appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0