बेहतर परिणाम के लिए निष्ठा से काम करें शिक्षक : डीडीसी

Dec 20, 2025 - 06:30
 0  0
बेहतर परिणाम के लिए निष्ठा से काम करें शिक्षक : डीडीसी

घाघरा. मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2026 में शत-प्रतिशत एवं बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने को लेकर डीडीसी दिलेश्वर महतो ने शुक्रवार को घाघरा प्रखंड मुख्यालय स्थित एसएस उवि का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने कक्षाओं में जाकर छात्रों से सीधे संवाद किया और उनकी पढ़ाई की स्थिति का जायजा लिया. डीडीसी ने छात्रों से संस्कृत, विज्ञान समेत कई विषयों से संबंधित प्रश्न से पूछे. प्रश्नों का कई छात्रों ने संतोषजनक उत्तर दिया. जबकि जिन छात्रों को उत्तर नहीं पता था. उन्हें डीडीसी ने सरल व सहज तरीके से समझाया. उन्होंने छात्रों को नियमित पढ़ाई करने, समय प्रबंधन पर ध्यान देने व कठिन विषयों पर विशेष मेहनत करने की सलाह दी, ताकि मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में शत-प्रतिशत बेहतर परिणाम प्राप्त किया जा सके. विज्ञान वर्ग के छात्रों की उपस्थिति को लेकर डीडीसी ने शिक्षकों को विशेष दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि जिन छात्रों की उपस्थिति कम है. उनके अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें प्रतिदिन विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करें. मौके पर सीओ खाखा सुशील कुमार, बीपीओ पुष्पा टोप्पो, शिक्षक संतोष कुमार, वीरेंद्र भगत आदि उपस्थित थे.

जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन

गुमला. पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड रांची के तत्वावधान में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन नगर भवन गुमला में हुआ. मौके पर कविता लेखन, भाषण, चित्रकला, सामूहिक लोकगीत एवं सामूहिक लोकनृत्य प्रतियोगिता हुई. मुख्य अतिथि डीडीसी दिलमेश्वर महतो, खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे. कविता लेखन में अब्बू सुफियान, राधिका कुमारी, राजू गोप, भाषण में अनिकेत कुमार यादव, सूरज कुमार, सुरैया नाज, चित्रकला में बिल्चन कुजूर, नकुल मुंडा, तनीषा कुमारी, सामूहिक लोकनृत्य में विमानती एंड ग्रुप, कार्तिक उरांव महाविद्यालय, प्रियंका एंड ग्रुप, कार्तिक उरांव महाविद्यालय गुमला, संत पात्रिक स्कूल गुमला, सामूहिक लोकनृत्य में बीएन जालान महाविद्यालय सिसई, उर्मिला एंड ग्रुप केओ कॉलेज व बीना एंड ग्रुप केओ कॉलेज गुमला को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post बेहतर परिणाम के लिए निष्ठा से काम करें शिक्षक : डीडीसी appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief