समाज को आगे बढ़ाने के लिए बच्चों को शिक्षा देना जरूरी : सदर

Dec 20, 2025 - 06:30
 0  0
समाज को आगे बढ़ाने के लिए बच्चों को शिक्षा देना जरूरी : सदर

सिमडेगा. बाल विवाह के खिलाफ चलाये जा रहे 100 दिवसीय जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से हक्की मस्जिद आजाद बस्ती इस्लामपुर में जागरूकता कार्यक्रम हुआ. इस क्रम में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों को बाल विवाह के विरुद्ध संकल्प दिलाया गया. कार्यक्रम में मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ सेंट्रल अंजुमन इस्लामिया के पदाधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी निभायी. मौके पर सभी ने बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने, नशामुक्त समाज के निर्माण तथा बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने का संकल्प लिया. वक्ताओं ने कहा कि बाल विवाह न केवल बच्चों के भविष्य के साथ अन्याय है, बल्कि यह कानूनन अपराध भी है. सेंट्रल अंजुमन इस्लामिया के सदर मो ग्यास ने बाल विवाह को समाज का गंभीर कलंक बताते हुए क्षेत्र के काजियों से अपील की कि वह कम उम्र के बच्चों का निकाह कतई न करायें. कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए बच्चों को शिक्षा देना आवश्यक है और धार्मिक नेतृत्व की इसमें अहम भूमिका है. मौके पर पीएलवी एस सरफराज ने उपस्थित लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही निःशुल्क विधिक सेवाओं की जानकारी दी. बताया कि गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोग प्राधिकार के माध्यम से मुफ्त कानूनी सहायता, परामर्श और लोक अदालत जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन, कानून के पालन व बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए सामूहिक रूप से कार्य करने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post समाज को आगे बढ़ाने के लिए बच्चों को शिक्षा देना जरूरी : सदर appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief