Giridih News : अज्ञात ट्रैक्टर की टक्कर से घायल युवक की मौत

Dec 20, 2025 - 06:30
 0  0
Giridih News : अज्ञात ट्रैक्टर की टक्कर से घायल युवक की मौत

Giridih News : राजधनवार. धनवार के बुधवाडीह बजरंगबली मंदिर के समीप गुरुवार की दोपहर एक सड़क हादसे में घायल स्थानीय युवक उत्तम कुमार की इलाज के क्रम में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार धनवार-ख़ोरीमहुआ मुख्य मार्ग स्थित रेलवे ब्रिज के समीप धनवार निवासी प्रवीण कुमार अपने भतीजे उत्तम कुमार के साथ मोटरसाइकिल (जेएच11एभी3853) से मामाअहरी जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रहे एक अज्ञात ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उत्तम गंभीर रूप से जख्मी हो सड़क पर गिर गया. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. आसपास मौजूद लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए धनबाद ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उत्तम कुमार की मौत हो गयी. मौत के बाद शुक्रवार अहले सुबह मृतक का शव धनवार पहुंचा तो माहौल गमगीन हो गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. इधर, धनवार पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज अनुसंधान में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post Giridih News : अज्ञात ट्रैक्टर की टक्कर से घायल युवक की मौत appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief